50 फीसदी सरकारी कर्मचारी ही जाएंगे कार्यालय


भोपाल। कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए शासन ने सभी प्रमुख कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से प्रतिदिन 50 प्रतिशत की उपस्थिति ही सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति एक-एक दिन के अंतराल में होनी चाहिए। 
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, श्प्रदेश में नोवल कोरोना (कोविड-19) की रोकथाम के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, समस्त विभाग प्रमुख, समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि मंत्रालय एवं शासन के सभी प्रमुख कार्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत कर्मचारियों की ही उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी एक एक दिन के अंतराल में कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।श्
इसमें कहा गया है कि जिन 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय आने से रोका जाएगा वे अपने शासकीय कार्य के लिए अपने मुख्यालय पर निवास में ही रहेंगे तथा दूरभाष एवं संपर्क के समस्त माध्यमों पर संपर्क किए जाने पर तत्काल कार्यरत होना सुनिश्चित करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, इसके लिए सभी विभाग प्रमुखध्विभागाध्यक्ष इस संबंध में आवश्यक रोस्टर बनाया जाना सुनिश्चित करेंगे। मंत्रालय के आसपास रहने वाले शासकीय सेवकों को प्रथम दिन के रोस्टर में शामिल किया जाएगा। प्रत्येक विभाग स्वयं यह सुनिश्चित करेगा कि इस प्रकार की व्यवस्था से प्राथमिकता वाले शासकीय कार्य प्रभावित न हों।