रतलाम | 17 मार्च को निष्पादन से शेष रही जिले की चार भांग दुकाने, पांच भांग घोटा दुकाने तथा एक भांग मिठाई की दुकान इस प्रकार कुल 10 दुकानों के लाइसेंस का निष्पादन वर्ष 2020-21 के लिए किया जा रहा है। निष्पादन आगामी 23 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। टेंडर फॉर्म तथा टेंडर द्वारा निष्पादित की जाने वाली सभी दुकानों की सूची, स्थान, आरक्षित मूल्य आदि विस्तृत जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम के कार्यालय से किसी भी दिवस अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में 18 मार्च से आगामी 22 मार्च तक एवं 23 मार्च को दोपहर 1:00 बजे तक प्राप्त की जा सकती हैं। 23 मार्च को दोपहर 2:00 बजे तक टेंडर फॉर्म जमा किए जा सकते हैं तथा 23 मार्च को ही दोपहर 3:00 बजे टेंडर खोलने की कार्रवाई की जाएगी।
भांग घोटा, भांग मिठाई दुकानों के लाइसेंस के निष्पादन की व्यवस्था