ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूटे 25 हजार

 



ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में लोडिंग की डिलेवरी लेने आये एक ड्राइवर की मारपीट कर तीन बदमाशों ने 25 हजार रूपये और मोबाइल लूट लिया। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।
बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बताया कि मुरैना कैलारस निवासी मनोज धाकड़ पुत्र रघुपत धाकड़ पेशे से वाहन चालक है। उनके घर के पास रहने वाले वाजिद खान ने कुछ दिन पहले ही नई लोडिंग खरीदी थी ,जिसकी बाडी ग्वालियर में तैयार हो रही थी। बाडी बनने के बाद तैयार हो गई गाड़ी को लेने के लिये वाजिद ने मनोज कोे भेजा और पेमेंट के 25 हजार रूपये भी दिये थे। बस से उतरने के बाद मनोज पैदल जा रहा था और अभी वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा ही था कि तभी तीन युवक आये और उस पर भाई की मारपीट का आरोप लगाते हुये मारपीट कर उसका बैग लूट ले गया। वारदात के बाद पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे भाग निकले। मामले का पता चलते ही बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।