हीरा हाथ से छिटकमलते रह गए  गया और हाथ ...
 

कांग्रेस पार्टी में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिग्विजय सिंह ने  शामिल करबाया था ,तब उन्होंने कहा था की जोहरी ही हीरे की असली परख कर सकता है .उन्होंने श्री सिंधिया को हीरा बताया था और खुद को जोहरी .मगर अब जोहरी के हाथ से हीरा छिटक गया है और हाथ मलते रह गई कांग्रेस . ऐसे में अब सत्ता का सियासी खेल परबान चढ़ रहा है .फिलोर टेस्ट में किसकी हार होगी और किसकी जीत यह तो समय बताएगा .मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस कॉन्फिडेंस से सत्ता में बने रहने की बात कर रहे हैं उससे लगता है की कहीं कांग्रेस बीजेपी में बड़ी सेंधमारी तो नहीं कर चुकी है .क्योंकि बिभीषन तो बीजेपी में भी हैं .ऐसी चर्चा है की ऑपरेशन लॉट्स की जानकारी कांग्रेस को बीजेपी के बिभीषन से ही मिली थी ?