ग्वालियर। कोरोना वायरस के खतरे के चलते उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जीवाजी विश्वविद्यालय और केआरजी ऑटोनोमस कॉलेज की सारी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। हॉस्टलों रह रहे बाहरी छात्र-छात्राओं कहा गया है कि वे अब अपने घर चले जाएं। परीक्षाओं का नया टाइम-टेबल जारी हो,तभी घर से वापस आएं।
जेयू की सारी परीक्षाएं स्थगित, हॉस्टल होंगे खाली
• Vivek Shrivastava