ग्वालियर। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने वाले कांग्रेसियों का भविष्य अभी अधर में लटक गया हैं। अभी तक इन कांग्रेसियों ने जिले में भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है और न ही भाजपा की ओर से इनकी सदस्यता ग्रहण करने के लिए कोई पहल की गई है, जिससे जिले के 400 से भी अधिक कांग्रेसी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं।
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा राज्य की कमलनाथ सरकार के विरोध में प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत राज्य में राजनैतिक संकट गहरा गया है। इसी बीच ग्वालियर जिले में ही सिंधिया के समर्थन में 400 से भी अधिक प्रमुख कांग्रेसियों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हैं।
कांग्रेस छोड़ने वाले अधर में, भाजपा की सदस्यता नहीं ली