भोपाल. सिंधिया खेमे के 6 मंत्रियों को पद से बर्खास्त करने के बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के लिए रविवार के दिन भी कैबिनेट की बैठक आयोजित कर रहे हैं. करोना वायरस के कहर से जहां दुनिया के सभी देश प्रभावित हुए हैं, वहीं एमपी की सियासत भी कोरोना वायरस से प्रभावित मालूम पड़ रही है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार को बचाने के लिए विधानसभा का बजट सत्र स्थगित करने का प्रस्ताव कल कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है.
गौरतलब है कि 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है. इस बजट सत्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर दोनों ही दलों के बीच खींचतान मची हुई है. बीजेपी चाहती है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाए तो वहीं सरकार इस फ्लोर टेस्ट से बचने के प्रयास में दिख रही है. अगर फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनती है तो इससे सरकार पर संकट आ सकता है. ऐसे में सरकार रणनीति तैयार करने में जुटी है कि विधानसभा सत्र को ही स्थगित कर दिया जाए. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार से जारी हुई एडवाइजरी का हवाला देते हुए सरकार विधानसभा सत्र को स्थगित करने के प्रयास में है.