मैहर तहसील में 38 पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित |
- |
सतना |
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मैहर तहसील के अंतर्गत 39 ग्रामों में पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि आंवटित की गई है। न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार मैहर तहसील के ग्राम हरदुआसानी की शासकीय आराजी नं. 9/5 का रकबा 1.829 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम जूरा की शासकीय आराजी नं. 1077/4/ख का रकबा 1.045 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम पहाड़ी की शासकीय आराजी नं. 133 का रकबा 14.173 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम रोहनिया कला की शासकीय आराजी नं. 206 का रकबा 1.150 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम बरौह की शासकीय आराजी नं. 80 का रकबा 0.625 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम बरकुला की शासकीय आराजी नं. 77 का रकबा 3.805 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम सभागंज की शासकीय आराजी नं. 5/1 का रकबा 32.832 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर भूमि पानी की टंकी निर्माण हेतु आवंटित की गई है। |
मैहर तहसील में 38 पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित