भोपाल | मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डेहरिया ने बताया कि भोपाल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर और लगातार प्रयास किया जा रहा है ।
राज्य स्तर पर इलाज के लिए भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए रिजर्व कर लिया गया है इनका इलाज इस हॉस्पिटल में किया जाएगा जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और सभी जरूरी उपकरण ,वेंटिलेटर रखे गए हैं इसके साथ ही एडवांस मेडिकल कॉलेज को क्वॉरेंटाइन करने के लिए 500 बेड को रिजर्व किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में आने वाली कोरोना संक्रमण और मरीजो से आने वाली काल और संदेशों को देखने के लिए 85 कमबेट टीम बनाई गई हैं जो व्हाट्सएप और फोन पर आने वाली कॉल को सर्च कर जांच के लिए भेजी जाती है। टीम में डॉक्टर , नगर निगम, पुलिस अधिकारी लोग रखे गए हैं। वर्तमान में जिले में केवल एक मरीज कोरोना संक्रमण का मिला है जिसका इलाज चल रहा है आईसीएमआर गाइड लाइंस के अनुसार मरीज के 6 परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं इनकी रिपोर्ट आना बाकी है
डेहरिया ने बताया कि जो विगत दिनों में विदेशों से आए हैं इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं , 5 से 6 दिन बाद ही लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए सेम्पल लिए जाते है।
मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल को राज्य स्तरीय कोरोना उपचार केंद्र बनाया गया