नई दिल्ली।निर्भया रेप केस में दोषी मुकेश सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। 20 मार्च को फांसी रोकने की उसकी एक और कोशिश फेल हो गई है। टॉप कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी है। इस याचिका में मुकेश ने अपनी पहली वकील के खिलाफ ऐक्शन की मांग की थी। जस्टिस मिश्रा ने याचिका को खारिज किया। दोषी मुकेश ने आरोप लगाया था कि वृन्दा ग्रोवर (टतपदकं ळतवअमत) ने आपराधिक साजिश रचकर उसे धोखा दिया था। उसने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
अगर कोई कानूनी रुकावट नहीं आती है तो निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी होनी है। मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को सुबह 6 बजे करीब फांसी पर लटाकाया जाने का ऑर्डर है।
निर्भया केस: दोषी मुकेश की याचिका खारिज
• Vivek Shrivastava