भिण्ड। सियासी संकट के बीच लोकायुक्त के छापे की खबर सामने आई है। पीएचई क्लर्क के वाटर वकर्स स्थित आवास पर सुबह सवेरे 5 बजे लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा है। क्लर्क नरेंद्र सिंह उर्फ सोनपाल सिंह के आवास पर यह छापा पड़ा। सुबह 5 बजे लोकायुक्त की टीम को दरवाजे पर देख परिजनों में खलबली मच गई। छापे में नरेंद्र के यहां से करोड़ों की संपत्ति के कागजात और गहने मिलने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। 21 सदस्यों की लोकायुक्त टीम ने नरेन्द्र के यहां छापा मारा है। पीएचई में कैशियर के पद पर नरेन्द्र पदस्थ है। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।
पीएचई क्लर्क के यहां लोकायुक्त का छापा
• Vivek Shrivastava