पुलिस ने पकड़ा चोर, मोबाइल और पर्स बरामद


ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना पुलिस और सायबर सैल टीम ने एक आरोपी बदमाश को मेला ग्राउण्ड से पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल और पर्स बरामद किया हैं।
सायबर सैल प्रभारी  कुलदीप राजपूत को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोला का मंदिर  में हुई चोरी के आरोपी को मेला ग्राउण्ड, भैसमण्डी के पास देखा गया है।  सायबर सेल प्रभारी ने थाना प्रभारी गोला का मंदिर हीरा सिंह चैहान को अवगत कराते हुये थाना बल एवं प्रभारी सायबर सेल की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान मेला ग्राउण्ड, भैसमण्डी की घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनुज परिहार उम्र 55 साल निवासी सैनिक काॅलोनी गोला का मंदिर, बताया। आरोपी से चोरी का मोबाइल, व पर्स जब्त किया।