शिवपुरी |अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी द्वारा नायब तहसीलदार शिवपुरी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सईसपुरा निवासी मृतक अमजद अली की पत्नि अफसाना खान एवं ग्राम कांकर तहसील शिवपुरी निवासी मृतक अर्जुन बाथम की पत्नी श्रीमती काशी वाई को 15-15 हजार रूपए की मान से कुल 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त सईसपुरा निवासी अमजद अली एवं ग्राम कांकर निवासी अर्जुन बाथम की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है।
सड़क दुर्घटना के दो प्रकरण में 30 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत