शराब के रुपए नहीं देने पर ऑटो चालक को पीटा
हफ्ता नहीं देने पर गुमटी संचालक को पीटा, शराब के रुपए नहीं देने पर ऑटो चालक को पीटा


" alt="" aria-hidden="true" />दाैर. शहर में गुरुवार रात मारपीट की दो वारदात सामने आईं। हफ्ता नहीं देने पर दुकानदार संचालक को बदमाश ने धमकाते हुए चाबी छीन ली। वहीं, शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दो बदमाशों ने एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों की मामलों में केस दर्ज कर लिया है।
दुकान लगाने के एवज में मांग रहा था हफ्ता
बदमाशों ने दुकान संचालक अभिलाल सेन को पहले धमकाया। अभिलाल के अनुसार वह भमोरी क्षेत्र में चाय की दुकान संचालित करता है। डिम्पी गहलोद उससे दुकान लगाने के एवज में 4500 रुपए का हफ्ता मांग रहा था। डिम्पी ने उसे रसोमा चौराहे पर रुपए लेकर बुलाया। यहां रुपए नहीं देने पर उसने धमकाते हुए गाली-गलौज की और दुकान की चाबी छीन ली।