सिंधिया भक्त अशोक ठाकुर ने भी किया किनारा
 

शिवपुरी। शिवपुरी के वरिष्ट कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर ने अपने को बहुत बड़ा सिंधिया भक्त कहते थे लेकिन जब बात सिंधिया के साथ वफादारी की आयी तो उन्होंने सिंधिया से बड़ा अपनी पार्टी को समझा उन्होंने बताया कि मैंने अपने कांग्रेस के संगठन पद से तो इस्तीफा दे दिया है मगर मैं आज भी कॉन्ग्रेस का कार्यकर्ता हूं । जबकि आज कांग्रेस में ग्वालियर चंबल संभाग में अगर बात की जाए तो बहुत ही उंगलियों पर गिन देने वाले लोग ही संगठन में साथ दे रहे है ।

 ।