विवाह सम्मेलन में जा रहा ट्रेक्टर पलटा,3 की मौत,दुल्हन सहित कई घायल
देेेवास।पिपलरावा थाना क्षेत्र के ग्राम बालोन में ट्रैक्टर पलट गया।जिससे 2 बच्चो सहित 3 कई मौके पर ही मौत हो गयी।दुर्धटना में दुल्हन सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए है।।
जानकारी के मुताबिक बजाखेडा ग्राम से खेरिया में विवाह सम्मेलन में वधू पक्ष को ट्रैक्टर से जा रहा था। ट्रैक्टर बालोन तालाब के पास घाटी उतरते समय पलटी खा गया।जिसमें सवार 3 लोगो की दबने से मोके पर ही मौत हो गई।मृतक में 2 दो बारह साल के बच्चे व एक 50 साल का व्यक्ति है।
ट्रैक्टर में सवार वधू सहित कई घायल लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को 108 ने बेरछा अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।